Saturday 30 December 2017

प्रगति उत्सव उत्सव का समापन
मैं भी छू सकती हूं आकाश…. मौके की है मुझे तलाश!
देवगढ़ न्यूज़  - टीम कैरियर द्वारा आयोजित नगर मे चल रहे तीन दिवसीय प्रगति उत्सव का समापन गुरुवार को हुआ महिलाओ के लिए जागरूकता अभियान के तहत इस प्रगति उत्सव से एक नहीं कई सामाजिक परिवर्तन के संदेश प्रसारित हुए इस प्रगति उत्सव मे ग्रामीण क्षेत्र लसानि, आँजना, बग्ग्ड़, विजयपुरा, निबाहेड़ा, स्वादड़ी, निमझर, चतरपुरा, दोलपुरा, स्वादड़ी, कूवाथल, मदारिया, विजयपुरा, कामलीघाट, कुंडेली सहित नगर की महिलाओ  ने भाग लिया कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र ओर प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए
प्रतियोगिताओ का इस प्रकार रहा परिणाम
रंगोली प्रतियोगिता मे  प्रथम चंद्रप्रभा लोहरा ,  द्वितीय  रक्षा कुमारी व कमला रेगर , तृतीय  डाली रेगर, चित्रकला प्रतियोगिता  मे प्रथम  भूमिका सोनी, नाटक मे  गनी नगरची एंड ग्रुप,  मेहंदी प्रतियोगिता मे  प्रथम भावना रेगर , द्वितीय  जाग्रति दक, तृतीय – प्रियंका सोनी,  रेसिपी  प्रतियोगिता मे प्रथम सोनल जैन, डांस  प्रतियोगिता प्रथम प्रियंका सोनी,  द्वितीय  अंजू खोखर , तृतीय  भावना खोखर , ग्रुप डांस मे  प्रथम डिंपल खोखर एंड ग्रुप,  द्वितीय  भारती एंड ग्रुप , तृतीय – मधुलता एंड ग्रुप, आशु भाषण मे प्रथम सविता , द्वितीय  किरण वैष्णव , तृतीय  कृष्णा शर्मा कविता मे प्रथम कमला रेगर, द्वितीय तुलसी सिसोदिया रही कार्यक्रम  के समापन पर टीम कैरियर द्वारा महिलाओ को आने वाले अवसरो ओर सरकारी योजनाओ की जानकारी उपलब्ध कराई ओर संस्थान द्वारा मैं भी छू सकती हूं आकाश…. मौके की है मुझे तलाश! पर टेली फिल्म दिखाई गई जिसमे बताया की कि स्त्री कमजोर नहीं है। अगर वह चाहे तो विश्व का निर्माण कर सकती हैं  तहसील की विभिन्न पंचायतों से आई महिलाओ को महिलाओ को नुक्कड़ नाटक और नृत्य के जरिये घरेलू हिंसा के खिलाफ जागरूक किया उससे काफी प्रभावित हुई ओर सामाजिक परिवर्तन इस उत्सव को अहम बताया 
इनकी थी प्रगति उत्सव मनाने की सोच  
वंदना सेननिशा चुण्डावतभावना पालीवालकिरण गोस्वामीनीतू राजपूतउषा नरनिया, लोकेश चुण्डावतमोनिका पोरवाड़दीपिका वैष्णव 

No comments:

Post a Comment