Saturday 9 December 2017

पत्रिका ओर टीम कैरियर का नयी ज़िंदगी अभियान ला रहा है रंग

नगर पालिका सभागार मे एक साथ 700 लोगो ने ली सपथ

राजस्थान पत्रिका के अभियान गाढ़ी कमाई पर मटके का ग्रहण को लेकर कैरियर टीम नयी ज़िंदगी अभियान द्वारा नगर के नगरपालिका सभागार मे 700 लोगो को नशा मुक्ति के लिए संकलप दिलाया गया कार्यक्रम  मे उपखंड अधिकारी के आर चौहान द्वारा दिलाई गयी ओर बताया  की  युवा जब नशे से दूर रहेंगे तो स्वर्णिम भविष्य होगा  वर्तमान समय में युवा नशे के आदि होते जा रहे हैं। युवाओं के नशे में होने के कारण अपराध कर रहे हैं। प्रतिदिन कोई न कोई यह नशे में अप्रिय घटना को अंजाम देते हैं। इनके इस व्यवहार के कारण इनके परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों पर भी प्रभाव पड़ता है। अगर युवा नशे से दूर हो जाएंगे तो आने वाले समय में देश का स्वर्णिम भविष्य होगा। देश तरक्की करेगा

विकास वोर्ड एवं विधायक हरी सिंह रावत ने बताया की नगर को पालीवाल जेसे युवाओ की जरूरत है जो एक नयी सोच ओर नयी दिशा रखते है हम सभी की इस मुहिम को सफल बनाने में हम सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। 

इस अवसर भाजपा जिला  अध्यक्ष  भँवर लाल शर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष अंजना जोशी, प्रधान उम्मेद सिंह चुण्डावत, जिला शिक्षा अधिकारी भरत कुमार शर्मा, सीईओ स्काउट भरत कुमार पांडे, विकाश अधिकारी राहुल कुमार बेरवा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार कंसारा, मुकेश जोशी, शोभा लाल रेगर, दीपक भारद्वाज , मुकुट बिहारी शर्मा, कल्पना शर्मा, महेश पालीवाल, वंदना सेन, निशा चुण्डावत, ललित पालीवाल, किरण गोस्वामी, कन्हैया साहू,  प्रकाश सिंह  आदि उपस्थिथ थे

जागरूकता के साथ दिलाते हैं शपथ
1 महीने पहले शुरू किया गया यह अभियान अब धीरे-धीरे रंग दिखाने लगा है। इस अभियान से लोग तेजी से जुडऩे लगे हैं। नशे की लत से बचाने के लिए 9000 लोगो को अभी तक सेमिनार, नाटक, कार्यशाला ओर टेली फिल्म के माध्यम से जाग्रत किया जा रहा है ओर हजारो लोग इस से प्रेरित हुए है

स्कूल एवं कॉलेजों पर विशेष फोकस
नशे की बुराई से बचाने के लिए गांव व शहरी स्कूली और कॉलेज के छात्रों पर विशेष फोक स किया गया है। कैरियर टीम द्वारा हर सप्ताह की प्लानिंग कर  कई शिविर स्कू ल व कॉलेज स्तर पर लगाए जाते हैं।  टीम सदस्य महेश पालीवाल का मानना है कि छात्र जीवन में जो लोग नशे की लत से जुड़ जाते है, उन्हें नशा छोडऩे के लिए बहुत संघर्ष करना होता है।
युवा महोत्सव पर किया कार्यशाला का आयोजन
टीम कैरियर द्वारा पालिका मे आयोजित युवा महोत्सव पर बाहर बैनर लगाकर कई लोगो को हस्ताक्षर कराकर सपथ दिलाई गयी ओर लोगो के पत्रिका के इस अभियान की जानकारी प्रदान की गयी



 

No comments:

Post a Comment